राष्ट्रीय हिन्दी समाचार पत्र चैनल के लिए jna *रिपोर्ट ।सुरेश नायक ,पत्रकार नगर,खगड़िया।आज दिनांक १ जुलाई १९ को Rota Virus vaccine Launching के लिए Media Briefing सी०एस० खगड़िया की अध्यक्षता में किया गया जिसमें जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवनन्दन पासवान के, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पवन कुमार, यूनिसेफ के एस०एम०सी० डब्लू ०एच०ओ० एवं यु एन डी पी के भी सी सी एम के जिला प्रतिनिधि, डॉ एजाज़ अहमद, डा० धुर्व महाजन एवं आशुतोष कुमार उपस्थित रहे।
रोटा वाएरस भैक्सिन (Rota Virus vaccine) का शुभारम्भ आज दिनांक 3-7-19 को उप स्वास्थ्य केन्द्र आवास बोर्ड मे जिला पदाधिकारी महोदय की उपस्थिति में किया जाएगा।
यह भैक्सिन बच्चों को डायरिया से बचाओ के लिए बेहद जरुरी है इस भैक्सिन की तीन खुराक है पहली खुराक ६ सप्ताह यानि डेढ़ महीने के बच्चों को दिया जाता है दुसरी खुराक ढाई माह और तीसरी खुराक साढ़े तीन माह के बच्चों को देना है। इस की अधिकतम आयु एक साल है।
दिनांक03 जुलाई 2019 से राज्य के सभी जिलों में नियमित टीकाकरण अन्तर्गत रोटा वाएरस वैक्सीन का शुभारंभ किया जाना है।
रोटा वाएरस अत्याधिक संक्रमक वाएरस है जिसके संक्रमण से गंभीर दस्त के साथ- साथ बुखार, पेट दर्द आदि होता है। भारत में ५ वषाॆ से कम आयु के लगभग ९ प्रतिशत बच्चों की म्रत्यु डायरिया के कारण हो जाती है, प्राप्त आंकड़ों के अनुसार दस्त से प्रभावित अस्पताल में भर्ती होने वाले बच्चों में लगभग ४० प्रतिशत बच्चे रोटा वाएरस से ग्रसित होते हैं। रोटा वाएरस से न केवल बच्चों की मौत होती है बल्कि यह बच्चों में लंबे समय तक Nutritional Deficiency का कारण होता है, फलस्वरूप कुपोषण, Stunning आदि होने की संभावना बनी रहती है। रोटा वाएरस जनित डायरिया का कोई Specific इलाज उपलब्ध नहीं है, जिसका रोटा वाएरस टीकाकरण ही रोकथाम का एक मात्र कारगर उपाय है।jna HALTS/DOCTOR
नैयर आलम/सुरेश नायक ” की रिपोर्ट।पढ़ें
source: https://thovn.net
Xem thêm các bài viết về Sức Khỏe: https://thovn.net/category/suc-khoe/